कई बार विभाग के पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन अब तक ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है. इन लोगों ने कहा कि गरमी गरमी के दिनों में लोगों को बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. इन लोगों ने अविलंब ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.
वहीं अस्पताल में कार्य कर रहे कई ममता कार्यकतार्ओं ने भी बकाया मानदेय का भुगतान करने तथा मानदेय की राशि बढ़ाने की मांग करते हुए जनता दरबार में आवेदन सौंपा. ममता कार्यकतार्ओं ने दिये आवेदन में कहा है कि वर्ष 2008 से ही प्रसव विभाग में 42 महिला स्वास्थ्य कर्मी कार्य कर रही हैं. इन्हें प्रतिदिन मात्र 30 रुपये मानदेय दिया जाता है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी तीन सौ रुपये प्रतिदिन देने की मांग की है. वहीं स्थानीय कई लोगों ने सन्हौली ओवरब्रिज के नीचे लग रही अवैध दुकानों को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन देकर इन लोगों ने कहा कि रेल पुलिस की मदद से ही अवैध रूप से दुकानें लगायी जाती हैं.