31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दी गयी ट्रेनिंग

खगड़िया/चौथम: प्रखंड संसाधन केंद्र में नवनियुक्त शिक्षकों को 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक शंकर मोची और अजरुन प्रसाद सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गुर सिखाये जा रहे हैं. प्राथमिक शिक्षा से संबंधित विद्यालय प्रबंधन, अध्यापन कौशल,रजिस्टर संधारण, जन संपर्क के साथ साथ अनुशासन व कर्तव्य निष्ठता […]

खगड़िया/चौथम: प्रखंड संसाधन केंद्र में नवनियुक्त शिक्षकों को 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक शंकर मोची और अजरुन प्रसाद सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गुर सिखाये जा रहे हैं.

प्राथमिक शिक्षा से संबंधित विद्यालय प्रबंधन, अध्यापन कौशल,रजिस्टर संधारण, जन संपर्क के साथ साथ अनुशासन व कर्तव्य निष्ठता की जानकारी दी जा रही है. जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण कक्ष का समय समय पर अनुश्रवण, प्रशिक्षण को पूर्णता की ओर ले जाने में काफी सहयोग तथा दिशा निर्देश मिल रहा है. प्रशिक्षु सीमा कुमारी, रश्मि कुमारी, ऋतु कुमारी, राकेश कुमार, भवेश कुमार आदि ने कहा कि प्रशिक्षण से हम सही दिशा निर्दिष्ट हो रहे हैं.

वहीं चौथम प्रतिनिधि के अनुसार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तहत दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन का छह दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ. समापन के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चौथम, गोगरी एवं मानसी प्रखंड के 54 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम कुमार सिंह ने प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला.

समारोह में उपस्थित केंद्र समन्वयक चंद्र शेखर सिंह, प्रशिक्षक डॉ विजय कुमार, रंजीत कुमार, नवीन कुमार चौधरी, संतोष कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशिक्षण की अनिवार्यता पर विस्तार से चर्चा किया. मौके पर बीआरपी हरिनंदन पासवान, शिक्षक अजय कुमार, मनोज कुमार, संयुक्ता कुमारी, अरूण कुमार सहित प्रशिक्षु प्रतिभागी नेहरू सिंह, अजय कुमार, सुमन कुमार, काजल किरण, सुधा कुमारी, आदि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में प्रशिक्षण की महत्ता की अनुभव की जानकारी से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें