31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य की जांच शुरू

खगडि़या. सदर विधायक सहसभापति, महिला एवं बाल विकास समिति पूनम देवी यादव ने अखबार में छपी खबर को संज्ञान लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा था. पत्र में गोगरी प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी जमालपुर पंचायत के दोरागाछी गांव में वर्ष 2013-14 में मनरेगा योजना अंतर्गत प्राक्कलित राशि साढ़े नौ लाख की राशि से ईट […]

खगडि़या. सदर विधायक सहसभापति, महिला एवं बाल विकास समिति पूनम देवी यादव ने अखबार में छपी खबर को संज्ञान लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा था. पत्र में गोगरी प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी जमालपुर पंचायत के दोरागाछी गांव में वर्ष 2013-14 में मनरेगा योजना अंतर्गत प्राक्कलित राशि साढ़े नौ लाख की राशि से ईट सोलिंग का निर्माण कार्य घटिया और गुणवत्ताहीन ढंग से किया गया है. इस संबंध में स्थानीय लोग रामचरित्र महतो के साथ विधायक से मिल कर भी शिकायत किये थे. इसके आलोक में अनियमिता की जांच ग्रामीण विकास विभाग के एसक्यूएम(स्टेट क्वालिटी मॉनिटर) द्वारा शुरू हो गयी है. एसक्वयूएम के संयुक्त सचिव जांच के लिए गोगरी प्रखंड के दक्षिणी जमालपुर पंचायत अन्तर्गत दोरागाछी गांव कार्य स्थल पर पहुंचे. स्थल निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया पांच-सात स्थानों पर सोलिंग दबे रहने की पुष्टि की और स्थानीय अधिकारियों से उक्त मनरेगा योजना से संबंधित संचिका की मांग की, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें