अलौली. मिडिल स्कूल के सभागार में सोमवार को प्रखंड पोद्दार वैश्य महासभा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष परिमल पोद्दार ने की. कार्यक्रम का संचालन जिला पोद्दार संघ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर पोद्दार ने किया. बैठक में पोद्दार जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग सरकार से की गयी. उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने कहा कि आजादी के बाद भी इस जाति का अब तक कोई विकास नहीं हो पाया है. राजनीति एवं पदाधिकारी स्तर पर आज भी पोद्दार जाति काफी पीछे है. जिलाध्यक्ष कौशल पोद्दार ने जाति के कमजोर छात्रों को जिला संगठन की ओर से मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपसी द्वेष को समाप्त कर ही इस हमलोगों का विकास संभव है. प्रखंड अध्यक्ष परिमल पोद्दार ने सरकारी कार्यशैली में इस जाति को आरक्षण के तहत पिछड़ी जाति का लाभ देने की बात कही. उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन से जुड़े देवेंद्र कुमार देव, दिलीप पोद्दार,देव नारायण पोद्दार, राज कुमार पोद्दार, राज कुमार पोद्दार,मनोज पोद्दार,हरे कृष्ण पोद्दार, श्याम सुंदन पोद्दार, विनय पोद्दार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पोद्दार जाति को अत्यंत पिछड़े जाति में शामिल करने की मांग
अलौली. मिडिल स्कूल के सभागार में सोमवार को प्रखंड पोद्दार वैश्य महासभा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष परिमल पोद्दार ने की. कार्यक्रम का संचालन जिला पोद्दार संघ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर पोद्दार ने किया. बैठक में पोद्दार जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग सरकार से की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement