बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढाडी बहियार में जबरदस्ती फसल काटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गांव के मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही मो उस्मान मियां पर अपने खेत मे लगी गेंहू फसल काटने का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत मंे जेल भेज दिया गया है. विदित हो कि पीडि़त एवं आरोपी पक्ष के बीच उक्त जमीन के स्वामित्व को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष भूमि पर अपनी दावेदारी करते हैं. पीडि़त पक्ष के दावे को सही ठहराते हुए डीसीएलआर के न्यायालय से आरोपी पक्ष को उक्त जमीन पर जाने से रोक लगायी गयी है. बावजूद आरोपी पक्ष फसल कटनी कर अपना दावा साबित करने का कई बार प्रयास किया. इसके पूर्व भी उक्त जमीन पर लगी धान की फसल को काटने के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ-साथ एक पक्ष द्वारा गोलीबारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन पुलिस ने पहल कर मामला शांत करा दिया था.
फसल काटने का आरोपी गिरफ्तार
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढाडी बहियार में जबरदस्ती फसल काटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गांव के मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही मो उस्मान मियां पर अपने खेत मे लगी गेंहू फसल काटने का आरोप लगाया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement