31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने की डीडीटी छिड़काव की समीक्षा

खगडि़या. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को जिले में चल रही डीडीटी छिड़काव की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने की. बैठक में जिले में चल रहे डीडीटी छिड़काव के संबंध में सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा […]

खगडि़या. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को जिले में चल रही डीडीटी छिड़काव की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने की. बैठक में जिले में चल रहे डीडीटी छिड़काव के संबंध में सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गयी. इसमें केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार हिंह के द्वारा कालाजार के लिए चलाये जा रहे डीडीटी छिड़काव में हो रही समस्याओं की चर्चा की गयी. श्री कुमार ने छिड़काव कार्य में आशा की भूमिका का अभाव, कैंप का संधारण नहीं होने पर स्कॉयड का समय से क्षेत्र तक नहीं पहुंचना, ससमय पीएचसी द्वारा बीएलटीएफ को नहीं करवाना आदि समस्याओं को रखा. जिसको गंभीरता से लेते हुए सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीएस ने आशा की भूमिका, कैंप संधारण तथा बीएलटीएफ को अनिवार्य रूप से करवाने सहित कई निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिये. बैठक में एसीएमओ डॉ हरिनारायण सिंह, डीएमओ डॉ विजय कुमार, एमआइ सुधीर सिंह, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ रजत तथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें