परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा नगर रूपौहली गांव की एक दंपति के बीच का विवाद गुरुवार को परबत्ता थाना में चर्चा का विषय रहा. मुंगेर जिला के तारापुर गाजीपुर निवासी मो जलाल की 25 वर्षीय पुत्री नूरजहां खातून ने अपने पति व इंदिरा नगर रूपौहली निवासी मो नौशाद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगायी.
दिन भर चले इस नाटकीय घटना क्रम में दर्जनों लोगों थाना में जुट गये. महिला वा उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति द्वारा महिला को बांध कर रखा जाता है. गुरुवार को भी दोपहर में थाना से होटल जाकर खाना खाने के क्रम में मारपीट की गयी. महिला के कथनानुसार पुलिस ने उसे उसके मायके सुरक्षित पहुंचा देने का इंतजाम किया. इस बीच कई नेताओं ने भी इस मामले में पहल किया.