खगड़िया: नगर परिषद के सभा भवन में नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट संसोधन के पश्चात अंतिम रूप से सर्व सम्मति से पारित किया. बजट में स्वास्थ्य में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सभी वार्ड पार्षद, कार्यालय कर्मी, अनुसेवक, नियोजित कर्मी, सभी सफाई कर्मी के लिए हेल्थ कार्ड मद में 25 लाख रुपया का प्रावधान किया गया.
इसके साथ ही शहरी गरीबी निवारण कार्यक्रम अंतर्गत बीपीएल परिवार के नि: सहाय व्यक्तियों को बीमारी के उपचार हेतु सशक्त स्थाई समिति के अनुमोदन पर अधिकतम 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता के मद में 10 लाख रुपया का प्रावधान किया गया.
सभी वर्गो के लिए असाध्य रोगों के उपचार के लिए अनुदान के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपया सहायता दी जायेगी. इस के लिए भी 10 लाख रुपया का प्रावधान किया गया है. सफाई एवं स्वच्छता कार्य में 1 करोड़ 99 लाख रुपया, जलापूर्ति एवं लोक स्वास्थ्य पर 25 लाख रुपया, सड़क, नाला एवं सौर्दयीकरण में 11 करोड़ 36 लाख रुपया, स्ट्रीट लाइट, एलक्ष्डी लाइट व अन्य प्रकाश व्यवस्था मद में 96 लाख रुपया, आपदा प्रबंधन मद में 51 लाख रुपया, शिक्षा एवं संस्कृति मद में 45 लाख रुपया सहित कुल 26 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये का बजट वित्तीय वर्ष 2015-16 लिए पारित किया गया है. इस बैठक में उप सभापति राजकुमार फोगला, सशक्त स्थायी समिति के के सदस्य रविश चंद्र, सुनील कुमार पटेल, शिवराज यादव, रितिका प्रिया, विनय कुमार पटेल, पप्पू यादव, सावित्रीदेवी, पूजा देवी, नूतन देवी, मो रूस्तम अली, पूनम देवी, मो साहबउद्दीन, मो जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष अरूण ठाकुर, नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा, प्रधान सहायक विकास कुमार, रणवीर कुमार आदि उपस्थित थे.