खगडि़या. बिहार दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला लोक शिक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय रेड क्रास सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता एवं उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने किया. विचार गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए कोसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम पूजन सिंह ने कहा कि आदि काल में शिक्षा के लिए विदेश से लोगों का आगमन होता था. जबकि आज बिहार से प्रतिभाओं का पलायन हो रहा है. वहीं डॉ कपिलदेव महतो ने कहा कि वर्तमान में नियोजन एवं वित्त रहित शिखा के कोढ़ से बिहार जूझ रहा है. प्रो चंद्रिका प्रसाद सिंह विभाकर ने कहा कि हमारे बिहार में चिंतक ज्यादा काम करने वाले कम पैदा होते हैं. डॉ लषण शर्मा ने कहा कि शिक्षा को व्यावसायिक बना दिया गया है. जिसके कारण गुणवत्ता पूर्ण शिखा नहीं मिल पा रही है. वहीं कौशिकी के संपादक कैलाश झा किंकर ने कहा कि शिक्षकों के असमान वितरण के कारण शिक्षा की दुर्दशा हुई है. आज दसवीं की परीक्षा में बिहार को शर्मसार होना पड़ रहा है. वहीं डीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि लाख समेले हो परंतु कर्मयोगी रास्ता निकाल ही लेते हैं. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लोक शिक्षा समिति के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इतने सारे विद्वान , कवि, साहित्यकार यहां आकर अपने अपने विचारों से बिहार के नव निर्माण में लोक शिक्षा समिति की भूमिका को रेखांकित कतरे हुए भविष्य के उज्जवल सपनों से सराबोर किया.
BREAKING NEWS
बिहार से प्रतिभाओं का हो रहा पलायन : प्राचार्य
खगडि़या. बिहार दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला लोक शिक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय रेड क्रास सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता एवं उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने किया. विचार गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement