31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : तीन बीडीओ से स्पष्टीकरण

-डीडीसी ने तीन दिनों में मांगा जवाब -लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण राशि करना पड़ रहा है सरेंडर -बार -बार रिपोर्ट मांगे जाने पर भी बीडीओ नहीं दे रहे जवाब प्रतिनिधि, खगडि़या अलौली ,चौथम तथा गोगरी प्रखंड के बीडीओ से डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. तीन दिनों में इन तीनों प्रखंडों […]

-डीडीसी ने तीन दिनों में मांगा जवाब -लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण राशि करना पड़ रहा है सरेंडर -बार -बार रिपोर्ट मांगे जाने पर भी बीडीओ नहीं दे रहे जवाब प्रतिनिधि, खगडि़या अलौली ,चौथम तथा गोगरी प्रखंड के बीडीओ से डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. तीन दिनों में इन तीनों प्रखंडों के बीडीओ से मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. डीडीसी ने इन तीनों बीडीओ से पूछा है कि कर्तव्यहीनता एवं कार्यों के प्रति उदासीनता के आरोप में क्यों नहीं इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा विभाग को की जाये. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 14-15 मे इंदिरा आवास योजना का लक्ष्य अलौली ,चौथम तथा गोगरी प्रखंड में पूरा नहीं हो पाया है. लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण योजना की राशि खर्च सरेंडर होने की बातें कही जा रही है.राज्य स्तर से 13 मार्च को ही राशि सरेंडर करने का निर्देश प्राप्त हो चुका है. जानकार बताते हैं कि अगर लक्ष्य का पूरा कर लिया जाता तो राशि सरेंडर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. इसके लिए तीन प्रखंडों के बीडीओ को जिम्मेदार ठहराया गया है. इसी तरी पंचायत स्तर पर सीओ को सर्वेक्षण नहीं कराने के कारण भी तीन बीडीओ से जवाब मांगा गया है. इसे कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता मानते हुए अलौली, चौथम, तथा गोगरी बीडीओ से डीडीसी ने स्पष्टीकरण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें