21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी में 19 अभिभावक गिरफ्तार

फोटो है 26,27 व 28 में कैप्सन : कदाचार की बह रही है गंगा, नहीं है कोई रोकने वाला, डीएम के दौरे का भी नहीं हुआ असरमैट्रीक परीक्षा . चैथे दिन भी जमकर हुआ कदाचारगोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा परीक्षाथीर्यों ने […]

फोटो है 26,27 व 28 में कैप्सन : कदाचार की बह रही है गंगा, नहीं है कोई रोकने वाला, डीएम के दौरे का भी नहीं हुआ असरमैट्रीक परीक्षा . चैथे दिन भी जमकर हुआ कदाचारगोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा परीक्षाथीर्यों ने दी. अनुमंडल के सभी 15 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में चौथे दिन की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के चौथे दिन कदाचार को लेकर अधिकारी थोड़े सख्त नजर आये. इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कदाचार में कोई कमी नजर नहीं आयी. हालांकि, बीते दिन डीएम द्वारा कदाचार को लेकर करा रवैया अपनाए जाने के बाद परीक्षार्थी व अभिभावकों में थोड़ा खौफ अवश्य दिखा. लेकि, कदाचार में कहीं से कोइ कमी होता नहीं दिखा. कदाचार करवाने के आरोप में गोगरी में कुल 19 अभिभावक गिरफ्तार किये गये. गोगरी एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार कदाचार पर रोक को लेकर स्वयं केंद्र के बाहर अभिभावकों पकड़ने के लिए लगातार चौथे दिन भी दौड़ लगाते दिखे तथा केंद्र के बाहर अभिभावकों को खदेड़ते दिखे. परीक्षा के चैथे दिन भी अधिकांश केंद्रों पर कदाचार की गंगा बहती नजर आयी. केंद्र के अंदर व बाहर नकल करने व कराने में होड़ सा मचा रहा. हाल यह था कि कई दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के मौजूदगी में लोग अपने परीक्षार्थी को चीट पहुंचा रहे थे. पानी पिलाने वाले व केंद्र पर नियुक्त होमगार्ड के जवान भी चिट-पूरजे पहुंचाते नजर आ रहे थे. हां किसी अधिकारी को आता देख अवश्य अपनी फूर्ति दिखाते हुए डंडा चमका रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें