प्रवीण कुमार अटल
खगड़िया : खगड़िया जंकशन पर सोमवार को अफरातफरी का माहौल रहा. धमारा में राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इसके बाद अन्य जगहों के साथ–साथ खगड़िया स्टेशन पर टेन के इंतजार में खड़े यात्री व राज्यरानी एक्सप्रेस से आ रहे यात्री के इंतजार में खड़े उनके परिजन विचलित हो उठे.
देखते ही देखते स्टेशन पर खड़े लोग स्टेशन मास्टर के कक्ष में व पूछताछ काउंटर पर पहुंच कर विस्तृत जानकारी मांगने लगे. आरंभ में इन दोनों जगहों पर बैठे रेलकर्मियों को भी पूरी जानकारी नहीं थी. जिस कारण यात्रियों के सवालों के जवाब देने में वे असमर्थ दिखे. इससे लोगों की बेचैनी और बढ़ गयी. कुछ समय बाद जब यह बात सामने आयी कि ट्रेन पर सवार यात्री सुरक्षित हैं, तो परिजनों के इंतजार में खड़े लोग शांत हुए.
घटनास्थल की ओर भागे परिजन
धमारा में रेल हादसा की खबर जिले में जंगल की आग की तरह फैल गयी. कई गांवों से लोग कात्यायनी स्थान गये हुए थे. इसमें अधिकतर लोग सुबह सहरसा–समस्तीपुर पैसेंजर से ही गये थे तथा इस ट्रेन से उतरने वाले कई लोगों की मौत राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई थी.
यह खबर फैलते ही कात्यायनी स्थान गये लोगों के परिजन घटनास्थल की ओर भागने लगे. किंतु कई परिवार खगड़िया पर ही आकर रुक गये. क्योंकि टेन का आवागमन ठप होने से इनकी यात्र यहीं आकर ठहर गयी. जिससे ये लोग परेशान हो उठे. जानकारों के मुताबिक कात्यायनी स्थान जाने का एकमात्र रास्ता रेलवे ट्रैक होकर ही है.
किंतु सुबह से ही खगड़िया–समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन ठप रहने के कारण ऐसे परिवारों के सदस्य खगड़िया आकर ही ट्रेन का इंतजार करने लगे, जिनके परिजन कात्यायनी स्थान गये हुए थे. कई परिजन स्टेशन पर चिखते–चिल्लाते भी दिखे. पूछे जाने पर बताया कि उनके परिवार के सदस्य भी कात्यायनी स्थान गये हुए हैं.
ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे यात्री
खगड़िया जंकशन पर सोमवार को यात्री अपने गंतव्य जाने के लिए दिनभर ट्रेनों के इंतजार में परेशान दिखे. घटना के बाद से लेकर शाम तक सैकड़ों यात्री ट्रेनों के इंतजार में खगड़िया जंकशन पर चक्कर लगाते रहे. यात्रियों में खासकर बच्चों व बूढ़ों को ज्यादा कठिनाई हुई.
धमारा के समीप हुई दुर्घटना के बाद से ही समस्तीपुर–सहरसा व बरौनी– सहरसा रेलखंड पर चलने वाले सभी ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. डाउन 55560 समस्तीपुर–सहरसा पैसेंजर को हसनपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया, वहीं डाउन 12250 गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तिलरथ स्टेशन पर ही घंटों रुकी रही.
पटना से सहरसा जाने वाली ट्रेन को बरौनी स्टेशन पर जाम के कारण रोक दिया गया, जिससे यात्री परेशान हो उठे. खगड़िया स्टेशन पर इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री कभी पूछताछ केंद्र पर जाते, तो कभी ट्रैक पर दूर तक नजर डालते.
पूछताछ काउंटर पर लगी रही भीड़
ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ दिनभर पूछताछ काउंटर पर देखी गयी. हर कोई अपने ट्रेनों की अद्यतन स्थिति जानने की कोशिश में लगा था. पूछताछ काउंटर कक्ष में कर्मी व स्टेशन मास्टर खुद अपने कक्ष में जमे रहे. यात्रियों के बढ़ते दबाव के कारण काफी देर तक इन दोनों कार्यालयों के मुख्य द्वार को बंद रखा गया.