-दो से तीन घंटे भी नहीं मिल रही नियमित बिजली -बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्रोशप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल के लोग लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान हैं. लचर व्यवस्था के कारण गोगरी में विद्युत आपूर्ति का हाल बेहाल हो कर रह गया है. विभागीय उदासीनता के कारण लोग को नियमित बिजली नहीं मिल पाती है. यहां के लोगों को नाम मात्र हीं बिजली मिल रही है. जिसे लेकर उपभेक्ताओं में आक्रोश है. क्षेत्र मंे विद्युत आपूर्ती का हाल यह है कि लोगों को दो से तीन घंटे भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पाती है. उपभोक्ताओं के अनुसार माह के अंत में बिल वसूली तक अच्छी बिजली दी जाती है. वसूली के साथ हीं बिजली की आपूर्ती पर कोई ध्यान नहीं दी जाती है. विभागीय सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अधिकतम 15 व कम से कम 10 मेगावाट बिजली की खपत है. आपूर्ति 5 मेगावाट भी नहीं की जा रही है. घंटे की दर से विद्युत आपूर्ति की बात करें तो क्षेत्र में सब ग्रिड बार प्रत्येक चार घंटे पर एक घंटा 33 हजार की सप्लाय हो रही है. जिस कारण विद्युत आपूर्ती की दयनीय स्थिति बनी है. वहीं बिजली व्यवस्था की बात करे तो अगर सप्लाई जारी रहते कहीं फेज उड़ने या ट्रांसफार्मर का एलटी उडने के कारण भी आपूर्ति बाधित हाते रहती है. इधर विभागीय एसडीओ शैशव रंजन के अनुसार वे नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रयास कर रहे हैं. पावर हाउस से जितनी सप्लाई होती है वह क्षेत्र में मुहैया करायी जा रही है. जहां तक गड़बड़ी की बात है शिकायत मिलने पर समस्या दूर की जाती है.
BREAKING NEWS
गोगरी में बिजली गुल, टेंशन फुल
-दो से तीन घंटे भी नहीं मिल रही नियमित बिजली -बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्रोशप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल के लोग लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान हैं. लचर व्यवस्था के कारण गोगरी में विद्युत आपूर्ति का हाल बेहाल हो कर रह गया है. विभागीय उदासीनता के कारण लोग को नियमित बिजली नहीं मिल पाती है. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement