31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात हजार से अधिक लोगों को मिलेगा इंदिरा आवास

लक्ष्य में हुआ 10 प्रतिशत का इजाफा प्रतिनिधि, खगडि़या अगले वित्तीय वर्ष में सात हजार से अधिक गरीबों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. बीपीएल सूची में शामिल गरीबों के लिए अच्छी खबर यह है कि वित्तीय वर्ष 15-16 में इस वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक लोगों को इंदिरा आवास योजना का […]

लक्ष्य में हुआ 10 प्रतिशत का इजाफा प्रतिनिधि, खगडि़या अगले वित्तीय वर्ष में सात हजार से अधिक गरीबों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. बीपीएल सूची में शामिल गरीबों के लिए अच्छी खबर यह है कि वित्तीय वर्ष 15-16 में इस वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. डीडीसी के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष यानी वर्ष 15-16 में 10 प्रतिशत लक्ष्य में बढ़ोतरी की गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में सभी प्रखंडों में भी लक्ष्य में 10 प्रतिशत का इजाफा होगा. जानकारी के मुताबिक वर्ष 14-15 में 6669 लाभुकों को इंदिरा आवास का लक्ष्य प्राप्त था. जबकि अगले वर्ष लगभग 72 सौ लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा . डीडीसी ने वर्ष 15-16 में इंदिरा आवास योजना के लाभुकों के चयन के लिए पंचायत स्तर पर आम सभा लगाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है.सभी बीडीओ को लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा योग्य लाभुकों का ही सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सूची निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. जांच में गड़बड़ी सामने आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. एससी को होगा सर्वेक्षणबीपीएल सूची में शामिल गरीब एससी जाती के लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक वर्ष 14-15 में 982 एससी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया . क्योंकि प्रतीक्षा सूची में एससी का नाम शामिल ही नहीं था यानी सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल जाने की बातें सामने आयी है. इधर डीडीसी ने बताया कि पंचायत स्तर पर पुन: शामिल कराया जा रहा है. ताकि बचे हुए गरीब एससी को भी लाभ दिया जा सकें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें