23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने लिया निर्माण कार्य का जायजा

खगड़िया: डीएम राजीव रोशन ने शहर के सड़कों की जर्जर स्थिति से रू-ब-रू हुए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण कार्य में लगी इरकॉन कंपनी के अधिकारियों से बात की. शहर के बुद्धिजीवी सुभाष चंद्र जोशी, युवा नेता बाबू लाल शौर्य, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, राजद के जिला महासचिव संजय यादव आदि […]

खगड़िया: डीएम राजीव रोशन ने शहर के सड़कों की जर्जर स्थिति से रू-ब-रू हुए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण कार्य में लगी इरकॉन कंपनी के अधिकारियों से बात की. शहर के बुद्धिजीवी सुभाष चंद्र जोशी, युवा नेता बाबू लाल शौर्य, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, राजद के जिला महासचिव संजय यादव आदि ने कहा कि डीएम ने उक्त समस्या को ले गंभीर हैं. लेकिन जब तक कार्य शुरू नहीं हो जाता है तब तक क्या कहा जा सकता है. निर्माण कंपनी ने नहीं लगाये बोर्ड.
लोगों का कहना है कि यह नियम है कि सूचना के उद्देश्य से किसी भी निर्माण कार्य के शुरू होने के पूर्व कार्यस्थल पर सूचना पट्ट लगाया जाता है. लेकिन निर्माण कंपनी ने ऐसा नहीं किया. लोगों ने कहा कि यह बड़ी परियोजना है. इसमें ऐसा अधिकारी कैसे बरदाश्त कर रहे हैं.
निर्माण शुरू करने के पूर्व बनाना था सड़क. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व ही कंपनी ने पूरे सड़क को उजाड़ दिया, जिससे कि आज तक लोगों को समस्या ङोलनी पड़ रही है. उस समय को याद करते हुए कई लोगों ने बताया कि इसके पूर्व शहर की सड़क बिल्कुल ही चकाचक हुआ करती थी.
जब कंपनी ऐसा कर रही थी तब अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए था. लोगों ने कहा कि चलो अगर सड़क को तोड़ भी दिया गया तो पहले निर्माण कंपनी को सड़क का निर्माण कर लोगों को सुदृढ़ आवागमन का साधन उपलब्ध कराना चाहिए था. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए था.
सड़क के बीच गड्ढा बना कर शुरू कर दिया काम. लोगों ने बताया कि आरओबी निर्माण करने वाली कंपनी ने एक तो पूरे सड़क को नाश कर छोड़ दिया. उसके बाद बीच सड़क में ही गड्ढा बनाकर काम शुरू कर दिया.
इस कारण बरसात के समय लोगों को काफी परेशानी हुई. इसे भी अधिकारियों ने अपनी आंख से देखा. लेकिन तब निर्माण कंपनी को किसी भी प्रकार का हिदायत अधिकारियों को नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा भी लोगों को ही भुगतना पड़ा. लोगों को इस बार भी अंदेशा हैं कि कहीं वहीं दिन फिर से लोगों को नहीं देखना पड़े. लोगों ने जिलाधिकारी से पहले सड़क निर्माण की समस्या को दूर किये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें