21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट मामला : बढ़ेगी पंचायत कर्मियों की मुश्किलें

खगड़िया: सोलर लाइट मामले में नया मोड़ आया है. राज्य सूचना आयुक्त ने डीएम से पूछा है कि चयनित कंपनी की जगह विभिन्न कंपनी का सोलर लाइट लगाने वाले पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की गयी है. सोलर लाइट मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त बीके वर्मा ने उक्त जानकारी जिलाधिकारी […]

खगड़िया: सोलर लाइट मामले में नया मोड़ आया है. राज्य सूचना आयुक्त ने डीएम से पूछा है कि चयनित कंपनी की जगह विभिन्न कंपनी का सोलर लाइट लगाने वाले पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की गयी है. सोलर लाइट मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त बीके वर्मा ने उक्त जानकारी जिलाधिकारी से मांगा है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिला परिषद कार्यालय के पदाधिकारी के द्वारा आरटीआइ के तहत यह सूचना दी गयी है कि राज्य सरकार द्वारा चयनित कंपनी का सोलर लाइट जिले के किसी भी पंचायत में नहीं लगाया गया है. बीडीओ से प्राप्त रिपोर्ट के आलोक जिला परिषद के लोक सूचना पदाधिकारी ने इसी मामले यह सूचना दी है कि चिह्न्ति कंपनी का सोलर लाइट नहीं लगाने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध योजना की राशि वसूली के लिए सर्टीफिकेट केस दर्ज कराया गया है.

सुनवाई के दौरान उपस्थित लोक सूचना पदाधिकारी ने आवेदक के साथ सूचना आयुक्त को यह जानकारी दी. जिस पर आयुक्त ने यह जानकारी डीएम से मांगी है कि सर्टीफिकेट केस दायर करने के अलावे क्या किसी दोषी कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की गयी है. जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में करीब 50 से अधिक पंचायत सचिव पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. बीआरजीएफ तथा 13 वीं वित्त आयोग की राशि से कई पंचायतों में चयनित कंपनी की सोलर लाइट नहीं है. जिस कारण इन पर केस दर्ज किया है. कइयों पर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ नहीं की गयी है. ऐसे में आयोग ने इसकी जानकारी मांगी है. सूत्र बताते हैं कि आयोग के इस सवाल से दोषी पंचायत सचिव की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें