गोगरी: अनुमंडल क्षेत्र में लगे बिजली के अधिकतर खंभे जर्जर स्थिति में हैं. इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक खंभे को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा अपने बचाव के लिए खंभे को किसी बगल के पेड़ से बांध कर सुरक्षा देने की कोशिश जरूर की जा रही है. वार्ड नं 19 स्थित सिनेमा रोड बजरंगबली मंदिर के बगल वाली गली में स्थित बिजली का पोल नीचे से पूरी तरह सड़ चुका है.
जो कभी भी गिर सकता है एवं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. नगर पंचायत के वार्ड नं 18 व 19 की सीमा में लगे बिजली के खंभे को स्थानीय लोगों ने बगल के तार के पेड़ से बांध कर गिरने से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने सहायक विद्युत अभियंता को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस बाबत जानकारी दी है. आवेदन को वार्ड नं 19 के पाषर्द रामकृष्ण प्रसाद और वार्ड नं 18 के पार्षद गिरीश देवी ने भी आवेदन को अनुमोदित किया है. वार्ड नं 18 के गौतम कुमार ने बताया कि समय रहते अगर पोल को नही बदला गया तो किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है. जिसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.