गोगरी : स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित भगवान उच्च इंटर विद्यालय मैदान में गुरुवार को एसडीओ जनार्दन कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. राष्ट्रीय पर्व को लेकर सारी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्वाभ्यास भी किया गया. साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालय व संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है. अनुमंडल गोपनीय शाखा गोगरी में पूर्वाह्न् 7:15 बजे, अनुमंडल कार्यालय गोगरी में पूर्वाह्न् 7:35 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय गोगरी में पूर्वाह्न् 7:45 बजे, सीडीपीओ कार्यालय गोगरी में पूर्वाह्न् 7:55 बजे, प्रखंड कार्यालय गोगरी में पूर्वाह्न् 8:05 बजे, निबंधन कार्यालय गोगरी में पूर्वाह्न् 8:15 में, खादी ग्रामोद्योग संघ में पूर्वाह्न् 8:20 में, अधिवक्ता संघ कार्यालय में पूर्वाह्न् 8:25 में, अधिवक्ता लिपिक संघ में पूर्वाह्न् 8:30 में, व्यापार मंडल में पूर्वाह्न् 8:40 बजे,
गोगरी थाना में पूर्वाह्न् 9:00 बजे, अनुमंडल अस्पताल में पूर्वाह्न् 9:15 बजे, गोशाला समिति में 9:25 बजे व सामूहिक झंडोत्तोलन पूर्वाह्न् 9:50 बजे भगवान उच्च विद्यालय मैदान में होगा. अपराह्न् में फैंसी क्रिकेट मैच अधिकारी एकादश व जनता एकादश के बीच खेला जायेगा.