चौथम. प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत प्रखंड के पुरानी हरदिया से हरदिया पुनर्वास तक बनने वाली सड़क भूमि विवाद की भेंट चढ़ कर रह गयी है. बताया जाता है कि रोड मैप दायरे में आने वाली 300 मीटर विवादित जमीन है. जिस कारण यह योजना विगत पांच वर्षों लंबित चल रही है. उक्त सड़क अरावली कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा बनाये जाना है. संवेदकों द्वारा सड़क निर्माण के लिए सारे मेटेरियल कार्य स्थल पर विगत पांच वषार्ें से पड़ा है. स्थानीय लोगों में संजय यादव, अनिल यादव, रामदेव सा, अशोक सिंह सहित गजेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त विवादित जमीन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. विवादित 300 मीटर दूरी के विवादित भूखंड पर दावा करने वाले भू धारियों द्वारा उक्त जमीन के दावेदारी का कोई साक्ष्य भूमि अधिग्रहण कार्यालय को प्रस्तुत करने में समक्ष नहीं हो रहे है. सड़क निर्माण में आयी रुकावट को लेकर कई बारी एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की पहल कर चुके हैं. बावजूद सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध चल रहा है. जबकि उक्त सड़क बन जाने से मां कात्यायनी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगी. वहीं इलाके के कई दुर्गम गांवों को आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध हो जायेगा. इलाके के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या पर पहल करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में अटकी है सड़क निर्माण योजना
चौथम. प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत प्रखंड के पुरानी हरदिया से हरदिया पुनर्वास तक बनने वाली सड़क भूमि विवाद की भेंट चढ़ कर रह गयी है. बताया जाता है कि रोड मैप दायरे में आने वाली 300 मीटर विवादित जमीन है. जिस कारण यह योजना विगत पांच वर्षों लंबित चल रही है. उक्त सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement