गोगरी. क्षेत्र में होली को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. क्षेत्र में दो दिन होली मनायी जायेगी. ऐसा पूर्णिमा को लेकर हुआ है. कहीं गुरुवार को तो कहीं शुक्रवार को होली मनाया जायेगा. रंगों के पर्व होली जहां गुरुवार को ही मनाया जाना है वहीं होलिका दहन बुधवार को किया जायेगा. शुक्रवार को मनने वाले हाली पर्व को लेकर गुरुवार की रात्रि होलिका दहन होना है. लेकिन बुधवार से ही क्षेत्र के बाजारों में काफी चहल पहल देखी जा ही है. कपड़े की दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. रंग व पिचकारी की दुकानों में बच्चों व बड़ों की भीड़ लगी रही है. क्षेत्र में धारा 144 लगाये जाने के कारण इस बार होली में लोग एक साथ हुड़दंग करते नहीं देखे जायेंगे. क्षेत्र में एसडीओ के निदेर्शानुसार धारा 144 लगा दिया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त भी तेज कर दिया गया है. वहीं क्षेत्र के शराब की दुकानें छह मार्च को बंद रहेगी.
दो दिन मनेगी होली, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
गोगरी. क्षेत्र में होली को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. क्षेत्र में दो दिन होली मनायी जायेगी. ऐसा पूर्णिमा को लेकर हुआ है. कहीं गुरुवार को तो कहीं शुक्रवार को होली मनाया जायेगा. रंगों के पर्व होली जहां गुरुवार को ही मनाया जाना है वहीं होलिका दहन बुधवार को किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement