31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन समाप्त हुआ अनशन

फोटो है 8 मेंकैप्सन- अनशनकारी ओमप्रकाश क्रांति को जूस पिलाते बीडीओ. बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में चार दिन से जारी अनशन को बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने सकारात्मक पहल कर समाप्त करवाया. जानकारी के अनुसार सोमवार को बीडीओ ने आरटीआइ के तहत मांगी सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर कुछ मामले के लंबित […]

फोटो है 8 मेंकैप्सन- अनशनकारी ओमप्रकाश क्रांति को जूस पिलाते बीडीओ. बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में चार दिन से जारी अनशन को बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने सकारात्मक पहल कर समाप्त करवाया. जानकारी के अनुसार सोमवार को बीडीओ ने आरटीआइ के तहत मांगी सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर कुछ मामले के लंबित सूचना उपलब्ध करवाये व शेष मामले के लंबित आवेदनो की सूचनाएं अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने का भरोसा देकर अनशनकारियों से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया. बीडीओ ने समझा बूझाकर अनशनकारी आरटीआइ कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. ज्ञात हो कि बीते 27 फरवरी से पैक्स व किसान हित से जुड़े आरटीआइ की बांछित सूचना उपलब्ध कराने मे संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा आनाकानी बरतने से क्षुब्ध होकर आरटीआइ कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति अनशन पर बैठ गये थे. इनके मांगो को जायज ठहराते हुए बोबिल के पूर्व सरपंच विंदेश्वरी साह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश शर्मा, मो फारुख मंसुरी भी अनशन पर बैठ गये. मांगों को लेकर चारों अनशनकारी सूचना उपलब्ध कराने को लेकर बीते चार दिनों से अनशन जारी रखा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ संतोष कुमार के पहल पर बीडीओ ने सकारात्मक कारवाई करते हुए अनशन समाप्त करवा अनशनकारियों को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें