-नहीं मिल रही है चिकित्सीय सुविधाएं प्रतिनिधि, खगडि़या संविदा पर बहाल चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल में स्थायी चिकित्सकों पर दबाव बढ़ा है. हड़ताल से मरीजों का इलाज भी प्रभावित है. मरीजों की सुविधाओं के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा एक चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. कई मरीज सुबह से शाम इलाज के लिए नंबर लगाये रहते हैं. ज्ञात हो कि नौ दिनों से लगातार अस्थायी डॉक्टर हड़ताल पर हैं.-नहीं हैं महिला चिकित्सक सदर अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं. गंभीर रूप से बीमार महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह खुद कर रही है. यह स्थिति अस्थायी डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने के कारण हुई है. जबकि नियमित चिकित्सक डॉ ज्योत्सना कुमारी अस्वस्थ हो गयी हैं. इस प्रकार सामान्य महिला रोगियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रसव वार्ड सिर्फ नर्स के भरोसे से चल रहा है. -कहते हैं हड़ताली चिकित्सक संविदा चिकित्सक संघ के डॉ पिंकेश कुमार ने बताया कि नियमित करने तथा वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है. जब तक उनलोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. शुक्रवार को संविदा चिकित्सक संघ की बैठक सदर अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ जितेंद्र कुमार ने की. चिकित्सक डॉ जगत रंजन ने कहा कि आकस्मिक दुर्घटना होने की स्थिति में आश्रित को आर्थिक लाभ व सरकारी नौकरी देने तथा संविदा पर बहाल चिकित्सकों को जब तक नियमित नहीं किया जायेगा, तब हड़ताल जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
नौ दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मरीजों का परेशानी
-नहीं मिल रही है चिकित्सीय सुविधाएं प्रतिनिधि, खगडि़या संविदा पर बहाल चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल में स्थायी चिकित्सकों पर दबाव बढ़ा है. हड़ताल से मरीजों का इलाज भी प्रभावित है. मरीजों की सुविधाओं के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा एक चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement