22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालपा में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

फोटो है 25 में कैप्सन : कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीएम प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ब्रमहा में गुरुवार को किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त देयता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनिल रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम नव आकांक्षा सेवा फाउंडेशन […]

फोटो है 25 में कैप्सन : कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीएम प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ब्रमहा में गुरुवार को किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त देयता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनिल रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम नव आकांक्षा सेवा फाउंडेशन एवं सहजानंद किसान क्लब मालपा के संयुक्त प्रयास से किया गया. मौके पर नाबार्ड के डीडीएम ने किसानों को केसीसी ऋण व जेएलजी ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान क्लब किसानों की बेहतरी के लिए काम करती है. वहीं नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है. केसीसी ऋण पर चर्चा करते हुए कहा कि खगडि़या जिला में कृषि योग्य जितनी जमीन का रकवा है. उससे ज्यादा केसीसी ऋण बांटा जा चुका है. कहा कि जेएलजी में चार से दस सदस्यों का समूह बनाये जाने का प्रावधान है. उसके बाद समूह को ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है. दूसरी ओर नव आकांक्षा फाउंडेशन के सचिव सुनीता श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष निर्भय ने भी जेएलजी पर विस्तृत जानकारी किसानों को दी. मौके पर जिला समन्वयक कौशलेंद्र, सहजानंद, किसान क्लब के समन्वयक उमाकांत यादव, सहायक समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि योगेद्र शर्मा आदि दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें