उन्होंने कहा कि कटिहार से भाया खगड़िया सहनपुर,समस्तीपुर, के रास्ते दरभंगा अथवा जयनगर के बीच एक ट्रेन चलाये जाने से लोगों कई लाभ मिलेगी. वहीं पिपरा निवासी युवा व्यवसायी कुंदन कुमार ने कटिहार से भाया बरोनी पाय पास होते हुए पटना के लिए एक राजरानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की. वहीं युवा व्यवसायी शिवा तुलस्यान ने सोनपुर, हाजीपुर महद्दी नगर, बरोनी, खगड़िया होते हुए सहरसा के बीच एक सवारी गाड़ी चलाने की मांग की है.
व्यवसायी नवीन गोयनका ने सहरसा से बेंगलूरू के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के साथ सहरसा से सूरत के बीच ट्रेन चलाने की मांग की है. रेल यात्री दिवेश गोयल ने स्थानीय जंकशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस 15715 /15716, गुवाहटी जोद्दपुर बारमेर एक्सप्रेस 15631/15632 तथा गुवाहटी नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12423/12424 का ठहराव करने की मांग की है. वहीं कई रेलयात्रियों ने बरोनी इरना कुल्लम तथा बरोनी-ग्वालियर ट्रेन का परिचालन मार्ग बढ़ा कर सहरसा से करने की मांग की है. ज्ञात हो कि स्थानीय जंकशन से 27 हजार यात्री प्रतिदिन देश के विभिन्न भागों की यात्रा करते है. माल भाड़ा से लगभग 25 करोड़ रुपये तथा यात्रियों से 23 करोड़ जबकि पार्षद से 4 करोड़ की आमदनी होती है.