23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड के दस प्रधानाध्यापकों तथा प्रभारी प्रधानों को जिला पदाधिकारी ने असैनिक कार्य को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ ने पत्र द्वारा सभी दस शिक्षकों के निलंबन से पूर्व कारण पृच्छा किया है. इसमें कहा गया है कि तीन जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में […]

प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड के दस प्रधानाध्यापकों तथा प्रभारी प्रधानों को जिला पदाधिकारी ने असैनिक कार्य को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ ने पत्र द्वारा सभी दस शिक्षकों के निलंबन से पूर्व कारण पृच्छा किया है. इसमें कहा गया है कि तीन जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सर्व शिक्षा अभियान एवं प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र द्वारा निलंबन के लिए अनुशंसा की गयी है. एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. प्रखंड के मध्य विद्यालय थेमाय, मध्य विद्यालय कोरचक्का, मध्य विद्यालय बिशौनी, कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर, मध्य विद्यालय विष्णुपुर, मध्य विद्यालय गोविंदपुर, मध्य विद्यालय अररिया, मध्य विद्यालय कवेला, प्राथमिक विद्यालय बबराहा तथा प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर भरसों के प्रधान का नाम शामिल है. इन सभी विद्यालयों के प्रधानों को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.कहां कितनी राशि की है गड़बड़ी मध्य विद्यालय थेमाय -10 लाख 77 हजार मध्य विद्यालय कोरचक्का- छह लाख 63 हजार मध्य विद्यालय बिशौनी-12 लाख दो हजार कन्या विद्यालय मथुरापुर-12 लाख 32 हजारमध्य विद्यालय विष्णुपुर-तीन लाख तीन हजार मध्य विद्यालय गोविंदपुर -नौ लाख 80 हजारमध्य विद्यालय अररिया -13 लाख चार हजारमध्य विद्यालय कवेला -10 लाख 77 हजारप्राथमिक विद्यालय बबराहा-सात लाख 77 हजारप्राथमिक अंबेदकर नगर भरसो -सात लाख 55 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें