खगड़िया: प्रभात खबर की ओर से लगातार तीसरी बार आयोजित टी 20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में शुक्रवार और शनिवार को इसका ट्रायल लिया जायेगा.
चयनित खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम बनायी जायेगी. क्रिकेट खिलाड़ी दीपू, इंद्रजीत, राजदीप, हर्षितानंद, सूरज आदि ने बताया कि प्रभात खबर के द्वारा आयोजित टी 20 मैच लगातार तीन वर्षो से किया जा रहा है. खास कर युवा क्रिकेटर को क्रिकेट क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है. यह एक सराहनीय कदम है. जबकि चयनकर्ता मो जावेद अली, युगल किशोर, प्रेम कुमार ट्रायल के दौरान मौजूद रहेंगे.