खगड़िया/ अलौली : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर बुधवार को सीपीआइ के जिला कार्यकारिणी सदस्य विंदेश्वरी साह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पार्टी इसे नक्सली हत्या करार दे रही है, जबकि पुलिस नक्सली घटना होने की पुष्टि नहीं कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम विंदेश्वरी साह अलौली के बहादुरपुर से साइकिल पर सवार होकर अपने गांव छिलकौड़ी जा रहे थे, तभी छिलकौड़ी चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें नजदीक से तीन गोली मारी. उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर उच्च विद्यालय छिलकौड़ी में पुलिस कैंप भी है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ थाने का घेराव किया व जम कर नारेबाजी की. समाचार लिखे जाने तक थाने पर नारेबाजी जारी था. इधर, पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि गत दीपावली के समय उसी गांव के छट्ठ मुखिया की हत्या हुई थी, जिसमें नक्सली कमांडर लंबु उर्फ सुभाष यादव को नामजद किया गया था. छट्ठ मुखिया व विंदेश्वरी साह गहरे मित्र थे.
इसी नाते उन्हें इस कांड को नक्सली संगठन द्वारा समाप्त कराये जाने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया और उनकी हत्या हो गयी. थाने का घेराव कर रहे लोग संबंधित थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे थे. पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
कैंप से महज सौ मीटर की दूरी पर गोली चली व कोई पुलिस कर्मी देखने के लिए बाहर तक नहीं आया. इधर, एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. यह नक्सली घटना है या नहीं, इसका पता जांच के बाद ही चल पायेगा. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा था.
* छिलकौड़ी चौक से महज 100 मीटर दूर हुई वारदात
* नजदीक से मारी गयी तीन गोली, घटनास्थल पर ही हो गयी मौत
* नक्सली वारदात की आशंका, पुलिस नहीं कर रही पुष्टि
* विरोध में स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव