खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मीरगयासचक में मंगलवार को बिजली तार खींचे रहे दो मजदूर करंट के चपेट में आ गये. इसमें से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद शहरी क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर तार बदलने का काम कर रहे मजदूर गोगरी मुश्कीपुर निवासी साहेब शर्मा व सदर प्रखंड के मथुरापुर निवासी बिट्ट कुमार तार खींच रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया. इसमें साहेब शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि बिट्ट को अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामवृक्ष पांडेय ने बताया कि काम के लिए पूरे शहर की बिजली शट डाउन करा दी गयी थी. यहां तक की पोल से जंफर भी खोल दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि वहां करंट कैसे आया.
इसके बाद उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे से बहुत से लोगों ने जेनरेटर के तार व अन्य तार खींच रखे हैं. उन्होंने कहा कि अब इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई शुरू की जायेगी. इधर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.