31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सूत्री मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

फोटो है 17 में कैप्सन : सड़क पर शिक्षकों ने निकाला जुलूस प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में धरना दिया. प्रदर्शन समाप्ति के पश्चात संघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम राजीव रोशन को ज्ञापन सौंपा. डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को पर्सनल ऋण […]

फोटो है 17 में कैप्सन : सड़क पर शिक्षकों ने निकाला जुलूस प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में धरना दिया. प्रदर्शन समाप्ति के पश्चात संघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम राजीव रोशन को ज्ञापन सौंपा. डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को पर्सनल ऋण उपलब्ध कराने को लेकर एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा नियोजित शिक्षकों को ऋण के आवेदन के साथ एडवाइस बैंक पहुंचने के 24 घंटे के अंदर ऋण उपलब्ध कराये. धरना की अध्यक्षता नंदन कुमार ने किया, जबकि मंच का संचालन जवाहर कुमार ने की. धरना का संबोधित करते हुए संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा अधिकार को सफलीभूत करने वाले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों के मुलभूत समस्याओं पर स्थानीय जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. जिला स्तर के पदाधिकारियों के शोषणकारी नीति व लापरवाही के वजह के कारण शिक्षकों को ससमय मानदेय नहीं दिया जाता है. क्या है मांगसंघ के सचिव मनीष ने बताया कि समान कार्य के लिए समान वेतन, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा, आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमा बिना शर्त वापस करने, प्रखंड से राज्य तक शिक्षा एवं शिक्षक संबंधित सभी कमेटी में संघ के प्रतिनिधि को शामिल करने आदि की मांग की गयी है. धरना कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पंकज राय, श्याय नंदन, आलोक रंजन, ध्यानंदन रजक, मो वसी आलम ,आदित्य कुशवाहा, अरुण कुमार यादव, रविशंकर, अरुण, अरविंद, अजय, सुदर्शन, अजय रंजन, ललित, मीरा, अमृति, प्रभाष, अनुज, राकेश, तिरंजन, रविश, विकास, मुकेश, सुबोध, चंद्रशेखर, पप्पू, पिंकी, आशोक, पंकज, जवाहर, धर्मेंद्र समेत शिक्षकों ने धरना कार्यक्रम में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें