खगड़िया : पूर्व नक्सली सह दूर्दात अपराधी योगी सिंह के हत्या के मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि योगी सिंह के पुत्र उदय सिंह के बयान कुल 26 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि दिये गये आवेदन में उदय ने बताया है कि उनके पिता खगड़िया कोर्ट आ रहे थे इसी क्रम में घटना हुई है. आवेदन में कई लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की साजिश रचने की बात भी कही गयी है. उन्होंने बताया कि दर्ज आवेदन के आलोक में उन्होंने आज घटना स्थल का दौरा किया और उनके ही नेतृत्व में दियारा इलाके में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गयी.
रेल एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोनियां, भगवान चक, रहुआ व रमुनियां गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान गंगौर आपी अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी दल बल के साथ उनके साथ मौजूद थे. जबकि स्थानीय जीआरपी थानाध्यक्ष केपी सिंह भी मौजूद थे.