19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न हाजत न बैरेक, कहने का है थाना

फोटो है 4 में कैप्सन : ऐसा है भरतखंड का ओपी हाल भरतखंड ओपी काप्रतिनिधि, पसराहापरबत्ता थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भरतखंड ओपी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इस थाने को अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस थाना में न हाजत है न बैरेक. फिर भी यह कहलाता […]

फोटो है 4 में कैप्सन : ऐसा है भरतखंड का ओपी हाल भरतखंड ओपी काप्रतिनिधि, पसराहापरबत्ता थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भरतखंड ओपी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इस थाने को अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस थाना में न हाजत है न बैरेक. फिर भी यह कहलाता है भरतखंड ओपी. जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना क्षेत्र का सीमा बड़ा होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा इस ओपी का निर्माण कराया गया. निर्माण के समय से आज तक इस ओपी को अपना ओपी भवन नसीब नहीं हो सका है. ग्रामीणों के द्वारा चंदा कर ओपी के लिए भवन निर्माण कराया. कई वर्षों तक उसी भवन में ओपी चला, जब भवन जर्जर होकर गिरने लगा तो पंचायत के सामुदायिक भवन में इस ओपी को शिफ्ट कर दिया और अब वर्तमान समय में भरतखंड ओपी सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है. इस ओपी में न तो पुरुष न ही महिला हाजत है. कहते हैं ओपी अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि इस ओपी में न तो पुलिस गाड़ी है न ही भवन है. इस सामुदायिक भवन में पुलिस पदाधिकारी सहित सभी पुलिस कर्मी सामुदायिक भवन के बरामदे में रह कर अपने कर्तव्य का पालन करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि ओपी दो सेक्शन जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराया गया है, लेकिन पुलिस गश्त करने के लिए गाड़ी नहीं रहने के कारण पुलिस को अपराधी को पकड़ने के लिए पैदल ही गश्ती करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें