खगड़िया:मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को सौ बेड के अस्पताल का उद्घाटन करने खगड़िया पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन द्वारा सभा स्थल सहित अस्पताल का लगातार जायजा लिया जा रहा है. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सदर अस्पताल परिसर में निर्मित अस्पताल के उद्घाटन के बाद कई परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगभग 142 करोड़ 40 लाख रुपये से निर्मित कई परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इधर डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाजार समिति के मैदान में उतरेंगे. सुबह 10.40 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सभा स्थल के बाद परिसदन में पहुंचेंगे.
इसके बाद हेलीकॉप्टर से सहरसा के लिए रवाना होंगे. वहां सत्तरकटैया प्रखंड स्थित घीना गांव में दीनाभद्री कारू खिरहरी मेले का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सभा की समाप्ति के बाद 03:55 में वे सीधे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.