उत्क्रमित हाई स्कूल पकरैल में सुविधाओं का अभावफोटो है 12 मेंकैप्सन- नीचे में बैठ कर पढ़ाई करते छात्राप्रतिनिधि, गोगरीसरकार उच्च माध्यमिक शिक्षा को अव्वल बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सके, लेकिन गोगरी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल पकरैल के छात्र-छात्रा बेंच व डेक्स के अभाव के कारण आज भी फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते है. उल्लेखनीय है कि इस स्कूल को 2010 में ही मिडिल स्कूल को अपगे्रड होकर हाई स्कूल में परिवर्तित किया गया था. शिक्षकों का है अभाव स्कूल में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान सहित कई विषयों के शिक्षकों के अभाव के कारण छात्रों को विषय वार पढ़ाई के लिए प्राइवेट टीचर सहारा लेना पड़ रहा है. विदित हो कि वर्ग नवम में दो सौ व दशम वर्ग में दो सौ सात छात्र -छात्रा नामांकित है. इतना बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक कार्यरत है. जिसमें हेडमास्टर अक्सर स्कूल से गायब ही रहते है. नहीं मिला पोशाक व साइकिल राशि छात्र घनंजय कुमार, मिथलेश कुमार,रोहित कुमार,अजाद कुमार, छात्रा पूजा कुमारी, जूली कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने बताया कि स्कूल में अभी तक साइकिल व पोशाक कि राशि का वितरण नहीं किया गया है. जबकि आसपास के स्कूलों में राशि कि वितरण कर दी गयी है. हेडमास्टर के लापरवाही के कारण आज तक राशि का वितरण नहीं हो पाया है. छात्रों ने बताया कि स्कूल में किसी तरह कि शुल्क देने के बाद रसीद नहीं दी जाती है. कहते हैं डीइओ डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है. सूचना मिली है. जांच की जायेगी.
फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते है बच्चे
उत्क्रमित हाई स्कूल पकरैल में सुविधाओं का अभावफोटो है 12 मेंकैप्सन- नीचे में बैठ कर पढ़ाई करते छात्राप्रतिनिधि, गोगरीसरकार उच्च माध्यमिक शिक्षा को अव्वल बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सके, लेकिन गोगरी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल पकरैल के छात्र-छात्रा बेंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement