31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा घुरनी को दी गयी सहायता

समान के साथ भेजा गया घरप्रतिनिधि, खगडि़या गरीबी से तंग आकर डीएम से गुहार लगाने आयी विधवा घुरनी को सहायता तो दी ही गयी. साथ ही साथ इन्हें सम्मान के साथ घर भेजा गया. पेट की भूख मिटाने के लिए अलौली प्रखंड के भिखारीघाट पंचायत के बुढ़वा पट्टी की घुरनी देवी बुधवार को समाहरणालय पहंुची […]

समान के साथ भेजा गया घरप्रतिनिधि, खगडि़या गरीबी से तंग आकर डीएम से गुहार लगाने आयी विधवा घुरनी को सहायता तो दी ही गयी. साथ ही साथ इन्हें सम्मान के साथ घर भेजा गया. पेट की भूख मिटाने के लिए अलौली प्रखंड के भिखारीघाट पंचायत के बुढ़वा पट्टी की घुरनी देवी बुधवार को समाहरणालय पहंुची थी. डीएम के कार्यालय में पहंुचने के साथ ही ये महिला मदद की गुहार लगाने लगी. ठंड के इस मौसम इनके तन पर पर्याप्त कपड़े नहीं थे. भूख से परेशान इस महिला ने डीएम से सहायता मांगी. महिला की स्थिति देख डीएम ने सबसे पहले महिला को खाना खिलाया, फिर साड़ी, कंबल व रुपये महिला को दिया. मौके पर उपस्थित डीएसओ डीएन झा ने इस महिला को 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया तथा अलौली सीओ सह प्रभारी एमओ को अविलंब राशन कार्ड बनाकर इस महिला को देने का निर्देश दिया. डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो ने अलौली सीओ को जांच कर इस बात का रिपोर्ट देने को कहा कि इस महिला के पास जमीन है अथवा नहीं. अगर भूमिहीन है तो तीन डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया भी आरंभ करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर अलौली सीओ ने अपनी गाड़ी पर बैठा इस महिला को भिखारी घाट तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें