27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की शिक्षा व्यवस्था रोगग्रस्त: अभाविप

खगडि़या: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन समिति द्वारा कोसी महाविद्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता परिषद के नगर उपाध्यक्ष योगेश चंद्र गुप्ता ने की. इस दौरान अभाविप के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी व नगर मंत्री अंकित सिंह चंदेल ने संयुक्त रुप से कहा कि आज बिहार की […]

खगडि़या: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन समिति द्वारा कोसी महाविद्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता परिषद के नगर उपाध्यक्ष योगेश चंद्र गुप्ता ने की. इस दौरान अभाविप के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी व नगर मंत्री अंकित सिंह चंदेल ने संयुक्त रुप से कहा कि आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था रोगग्रस्त है, जिसे इलाज की आवश्यकता है.

इसके लिए छात्र युवा को आगे आना चाहिए. वहीं प्रोफेसर एससीआर चंदेल ने कहा कि अगर कोसी कॉलेज में एक भी छात्र अगर आयेंगे, तो शिक्षक उसे पढ़ाने के लिए तैयार रहेंगे.

वहीं योगेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा के गुणवत्ता के अभाव में आज छात्र प्राइवेट कोचिंग की ओर छात्र मुखातिब हो रहे हैं. वहीं परिषद के जिला प्रमुख जयनंदन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं मंच का संचालन नगर संयोजक मनिष कुमार दुबे ने किया. मौके पर मुस्कान मिश्रा, आभा मिश्रा, सोनम कुमारी, रश्मि कुमारी, किरण कुमारी, हिटलर कुमार, अभय कुमार, गौरीशंकर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें