अलौली : बीते 17 जुलाई को अतिरिक्त पीएचसी मेघौना के पास गड्ढे से मिली एक्सपायर दवा की जांच को लेकर डीआइओ डॉ देवनंदन पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन चौधरी मंगलवार को मेघौना पहुंचे. अधिकारियों ने जिस जगह पर एक्सपायर दवा मिली थी, उस स्थल की जांच की. जिस व्यक्ति (राजेंद्र सदा) ने दवा को गड्ढे में डाला गया था, उससे भी पूछताछ की गयी.
डॉ पासवान ने बताया कि एक्सपायर दवा बैच नंबर एएलएस 1027 का सेंपल ले लिया गया है. सभी दवा बीएचएम राजीव कुमार द्वारा उठा कर पीएचसी अलौली में रखा गया है. जिला के स्टॉक से इस बैच का मिलान करने से ही जानकारी प्राप्त हो पायेगी. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद इस बात का पता लगाया जायेगा कि दावा आखिर में एक्सपायर कैसे हो गयी.
उसके बाद इस बात की जांच की जायेगी कि लोगों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा था या नहीं. अगर दवा का वितरण किया जा रहा था, तो दवा एक्सपायर कैसे हो गयी. दोनों जांच अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद जो भी लोग इसमें दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान ग्रामीण भी काफी संख्या में वहां आ गये थे.