बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव पहुचकर सोमवार की देर शाम डीएसपी संजय कुमार झा ने हत्या मामले की जांच पड़ताल की. मालूम हो कि सठमा पुनर्वास मुसहरी के सुलोचन सादा के 22 वर्षीय पुत्र अनिल सादा की मोत गोली लगने से हो गयी.
मृतक युवक के मां रानी देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने गांव के ही रंजीत सादा एवं संदीप सादा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया. मामले की जांच पड़ताल को पहुंचे डीएसपी आसपास के लोगो से पूछताछ कर हत्या के कारण की गहन पड़ताल की. मौके पर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार समेत पुलिस बल उपस्थित थे.