गोगरी : थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में अपराधियों ने गोली मार युवक को घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान शिशवा गांव के विक्रम यादव के रूप में की गयी है. घटना रविवार की रात्रि की बतायी जाती है.
बताया जाता है कि विक्रम यादव अपने घर से सड़क की ओर निकले थे, इसी बीच हरिजन टोला के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. लोगों ने रेफरल अस्पताल गोगरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले बेगूसराय व बाद में पटना रेफर कर दिया.
इस मामले में घायल के फर्द बयान पर गांव के ही पांडव यादव व घनश्याम यादव को नामजद किया गया. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. एसडीपीओ संजय झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.