गोगरी. गोगरी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता गोगरी थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ने की. बैठक में जहां सरस्वती पूजा के दौरान आयोजकों को अनुमति लेना आवश्यक बताया गया, वहीं विसर्जन के दौरान डीजे से अश्लील गाना नहीं बजाने का नियम बनाया गया. उन्होंने लोगों से बताया कि नियम का पालन कड़ाई से किया जायेगा.
नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूजा में घूमने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कई स्थानों को चिह्नित किये हैं. वहां पलिस बल तैनात किया जायेगा. मौके पर कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.