अलौली. अलौली क्षेत्र के लगभग 10616 घरों के लगभग 15846 बच्चोंं ने पोलियो अभियान के पहले दिन पोलियो की खुराक पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि घर घर टीम 125, ट्रांजिट बूथ 25 व सुपरवाइजर कुल 52 को पोलियो कार्य में लगाया गया है.
पांच एएनएम जिसमें रेखा कुमारी, निर्मला कुमारी, कंचन शर्मा ,सुनीता कुमारी,रिंकु कुमारी का सुपरवाइजर में लगभग गया है.
अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षक राम हिलीश चौधरी को बहादुरपुर, छिलकौरी, गौड़ाचक प्रशिक्षक राम सज्जन यादव को हरिपुर, सहसी भिखारीघाट, सिमराहा, प्रशिक्षण उदय शंकर ठाकुर को मेघौना, हथवन, चेराखेरा, शहरबन्नी पंचायतों में वहीं प्रतिनियुक्त डॉक्टर डॉ विभा कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ प्रदीप, डॉ अनवर, डॉ जितू, डॉ जितेंद्र, डॉ राहुल से संबंधित डीपों एवं आस पास के क्षेत्र का निगरानी की जिम्मेवारी दी गयी है.