पसराहा: नक्सल प्रभावित थाना मड़ैया के प्रांगण में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय झा, इंस्पेक्टर तारणी प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मड़ैया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एमआइ औजर खां, सहित थाना के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हर पर्व आपसी भाईचारा का प्रतीक है.
हम सभी को आपस में मिल जुट का त्योहार मनाना चाहिए. वहीं दोनों पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि आप लोग पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में अश्लील गाना नहीं बजाया जायेगा. इस मौके पर पिपरा लतीफ पंचायत के मुखिया मो इरफान, देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मों आसीफ इकबाल, सरपंच प्रतिनिधि मो मुख्तार, देवरी पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, वैसा पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.