खगडि़या. मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा गांव में शनिवार को कृषि चौपाल लगाया गया. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाये गये किसान चौपाल में पंचायत के दर्जनों लोगों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ ब्रजेंदू ने उपस्थित किसानों को किसान के उपयोग के लिए वर्मी-कंपोस्ट डालने की सलाह दी. मिट्टी जांच के महत्व की जानकारी दी.
उन्होंने मिट्टी के सैंपल लेने के तौर तरीके की भी जानकारी दी. वहीं किसानों ने पाला की समस्या के निष्पादन की जानकारी मांगी.
वैज्ञानिक मनोज कुमार राय ने किसानों की समस्याओं के समाधान की जानकारी दी. समन्वयक ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को बारी बारी से सभी प्रखंडों में चिह्नित कर किसान चौपाल लगाया जाता है.