खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली पंचायत की उपमुखिया अंजू देवी को निर्विरोध चुन लिया गया है. यहां उपमुखिया पद के लिए काफी दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. अंतत: प्रखंड प्रशासन की पहल पर बुधवार को उपमुखिया का चुनाव पंचायत राज अधिनियम के तहत किया गया.
पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह, सचिव राम शोभा यादव व प्रखंड कर्मी मनोज कुमार की देखरेख में चुनाव किया गया. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत के 17 वार्ड सदस्यों ने निर्विरोध चुने जाने का हस्ताक्षर किया.
शेष तीन वार्ड सदस्य के अनुपस्थित रहे. चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रानी देवी ने की. इस मौके पर कुंदन सहनी, आनंद कुमार, नवीन सिंह, मुन्नी सिंह, राजेश कुमार, मनोज पासवान आदि मौजूद थे.