प्रतिनिधि, गोगरीस्थानीय भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयेजित राम चरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुखिया कृष्णानंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रवचन व सत्संग के आयोजन से श्रोताओं व इससे जुड़े लोगों में सद्गुणों का संचार होता है और सद्गुण से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्यों ने संस्थान संस्थापक आशुतोष महाराज सदा संस्थान के माध्यम से जनहित व जन विकास का कार्य करते रहें हैं, जो आज भी मानव कल्याण के लिए पिछले एक साल से समाधि में लीन हैं. मौके पर उपस्थित स्वामी कपिल देवानंद स्वामी एवं रघुनंदनानंद स्वामी ने कहा कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान पिछले तीन दशकों से जन कल्याण हेतु परमात्मा की भक्ति का संदेश श्री राम कथा व श्रीमद् भागवत कथा एवं आध्यात्मिक प्रवचनों को जन मानस तक पहुंचा रहे हैं. दिल्ली से आयी साध्वी प्रसन्ना भारती एवं महामाया ने मानव अशांत क्यों है इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को शांति एवं मोक्ष का उपाय बताया. इस अवसर पर गोपाल कृष्ण चौरसिया, राज किशोर यादव, राजकुमार खेतान, प्रदीप सिंह, प्रमोद यादव, नीरज खेतान, नंद किशोर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, कौशल सिंह, अरुण पंडित आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राम चरित मानस व गीता विवेचना प्रवचन कार्यक्रम आरंभ
प्रतिनिधि, गोगरीस्थानीय भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयेजित राम चरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुखिया कृष्णानंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रवचन व सत्संग के आयोजन से श्रोताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement