* फैसला सुनाते ही एक पक्ष के लोग हुए आग–बबूला
खगड़िया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण जरूर मिल गया. लेकिन ऐसे महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. अभी तक पुरुष पंच ही समाज में असुरक्षित माने जाते थे. लेकिन मंगलवार को सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में जो कुछ हुआ उससे महिला पंच भी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं.
उक्त पंचायत के महिला पंच को पंचायत में उचित फैसला सुनाना तब मंहगा पड़ गया जब एक पक्ष के लोगों ने फैसला विरोध में जाते देख उनकी पिटाई कर दी. घायल महिला पंच का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. अब प्रशासन की बलिहारी देखिए, महिला पंच को अपना फर्द बयान देने के लिए सदर अस्पताल में घंटों इंतजार करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 की पंच फुला देवी ने दो बच्चे के बीच हुई मारपीट के कारण दोनों अभिभावकों के भिड़त पर फैसला सुनाने गयी थी. उसने पूरी बात सुनने के बाद जब फैसला सुनाया तो एक पक्ष के लोग आग बबूला होकर उनके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि जोगी महतो की पत्नी रंजन देवी अपने परिजनों के सहयोग से उनके साथ मारपीट करने लगे. इधर थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.