खगडि़या : मकर संक्रांति पर्व को लेकर तिलकुट की मांग बढ़ गयी है. शहर में तिलकुट की कई दुकानें खुल गयी है. स्थानीय दुकानदार सोनू कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य ने बताया कि महीनों पहले से ही कारीगर द्वारा तिलकुट तैयार किया जाता है. मकर संक्रांति पर्व के बीत जाने के कई दिन बाद तक तिलकुट की बिक्री होती है.
दुकानदार शंभु कुमार ने बताया कि बाजार में तिलकुट 180 रुपये से लेकर 450 रुपये प्रति किग्रा की दर में उपलब्ध है. वहीं मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आने के कारण खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है.