21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

275 किसानों को मिला 4.12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

खगडि़या. केला, दूध उत्पादन व जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के 275 किसानों को 4 लाख 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. गुरुवार को किसान विकास ट्रस्ट द्वारा मोजाइक इंडिया के सहयोग से किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान धान, केला, दूध उत्पाद आदि की […]

खगडि़या. केला, दूध उत्पादन व जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के 275 किसानों को 4 लाख 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. गुरुवार को किसान विकास ट्रस्ट द्वारा मोजाइक इंडिया के सहयोग से किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान धान, केला, दूध उत्पाद आदि की जानकारी दी गयी. ट्रस्ट के संगठक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि भारत सरकार के एनएसडीसी व स्टार योजना के तहत किसान विकास ट्रस्ट द्वारा खगडि़या, बेगूसराय, सहरसा, मोतिहारी, वैशाली, जमुई, देवघर आदि जिले के 3923 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी किसानों को प्रोत्साहन राशि दी गयी. प्रति किसान 15 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी गयी. किसानों को वैज्ञानिक विधि के द्वारा जैविक खेती करने के तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने किसानों को उपज के तौर-तरीके तथा उससे होनेवाले लाभ की जानकारी दी. मौके पर ललित चौधरी, संदीप कुमार अकेला, हरिनारायण सिंह, सागर सिंह, मंटु पासवान, शमशाद अली खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें