31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम सभा में जनता मुखिया के बीच हाथापाई, मची भगदड़

चौथम. प्रखंड के तेलौंछ पंचायत भवन में गुरुवार को हमारा गांव हमारी योजना पर आधारित ग्राम सभा में जनता व मुखिया के बीच बहस के दौरान हाथापाई शुरू हो गयी. हाथापाई शुरू होते ही भगदड़ मच गयी. ग्रामसभा में भाग लेने पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हाथापाई के दौरान मुखिया अमर कुमार के पक्ष […]

चौथम. प्रखंड के तेलौंछ पंचायत भवन में गुरुवार को हमारा गांव हमारी योजना पर आधारित ग्राम सभा में जनता व मुखिया के बीच बहस के दौरान हाथापाई शुरू हो गयी. हाथापाई शुरू होते ही भगदड़ मच गयी. ग्रामसभा में भाग लेने पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हाथापाई के दौरान मुखिया अमर कुमार के पक्ष में पक्षपात रवैया अपनाने वाले पूर्व पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी को भी लोगों ने नहीं बख्शा. ग्रामसभा में उपस्थित पूर्व उप प्रमुख सुबुक लाल सिंह ने मची भगदड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि सभा में उपस्थित जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने पंचायत सचिव सरदार चौधरी से पंचायत में बीआरजीएफ, 13 वीं वित्तीय आयोग, चतुर्थ वित्तीय आयोग की राशि सहित पेंशन वितरण के खर्च को सार्वजनिक करने को कहा. पंचायत सचिव जैसे ही कार्य योजना का विवरण देने उठे, त्यों ही मुखिया ने पंचायत सचिव को जबरन बैठने को कहा. इसी बात को लेकर उपस्थित पंचायत की जनता मुखिया पर टूट पड़े. सभा में मची भगदड़ से सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. धीरे-धीरे मुखिया समर्थक भी घटना की सूचना पर सभा स्थल पर पहुंचने लगे. जिससे तनाव की स्थिति बन गयी. स्थानीय प्रबुद्धजनों के बीच-बचाव से मामले को शांत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें