21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष में भी नहीं मिली द्वितीय किश्त की राशि

गोगरी. इंदिरा आवास योजना के तहत बरती जा रही उदासीनता के कारण क्षेत्र के दर्जनों लाभुक अपना अधूरा पड़ा आवास पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं. उन्हंे अब तक द्वितीय किस्त की राशि भी नहीं मिली है. यह हाल वर्ष 2013-14 के इंदिरा आवास लाभुकों का है. जिन्हें जून 2013 में योजना के तहत प्रथम […]

गोगरी. इंदिरा आवास योजना के तहत बरती जा रही उदासीनता के कारण क्षेत्र के दर्जनों लाभुक अपना अधूरा पड़ा आवास पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं. उन्हंे अब तक द्वितीय किस्त की राशि भी नहीं मिली है. यह हाल वर्ष 2013-14 के इंदिरा आवास लाभुकों का है. जिन्हें जून 2013 में योजना के तहत प्रथम किस्त की 50 हजार राशि खाते में मिली और उस राशि से आवास निर्माण कार्य लगभग कर चुके परंतु एक वर्ष बाद भी उन्हंे द्वितीय किस्त की राशि अब तक नहीं मिली. जिस कारण गरीबों का घर का सपना आधा अधूरा में लटका पड़ा है. मुश्कीपुर के लाभुक मो जाहिद, अशोक ठाकुर, अब्दुल गफूर,मो रहमत कहते हैं कि उनके पत्नी के नाम से वर्ष 2013 में हीं उन्हे जो राशि मिली. उसके अनुसार आवास निर्माण ढलायी तक कार्य कराया तथा द्वितीय किस्त की राशि को लेकर आवेदन व बने मकान का फोटो खिंच कर दिया, परंतु अब तक उन्हे राशि नहीं मिली. जिसे लेकर कभी बीडीओ साहब तो कभी पंचायत सचिव के पास साल भर से दौरना पर रहा है. जिस कारण वे अपना आवास पूर्ण नहीं कर पा रहे है. वैसे वर्ष 2014-15 की राशि तो बीते नवंबर में लाभुकों को मिला ही है. देखना है आवास कब बनती है और द्वितीय किस्त की राशि कब मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें