खगडि़या. स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में बुधवार को नागरिक एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुई. इसमें नागरिक एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश टीम को चार रन से हरा दिया.
नागरिक एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें सर्वाधिक 51 रन सुमित ने बनाया. जवाब में प्रशासन एकादश की टीम 17 ओवर में 143 रन पर ही सिमट गयी. इसमें एसआइ माधव ने 52 रनों का योगदान दिया. प्रशासन टीम के लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया. नीरज ने 30 एवं कपिलदेव यादव ने 22 रनों का योगदान दिया. पुलिस मेंस के अध्यक्ष गुंजन ने 21 रनों का योगदान किया. प्रशासन एकादश के कप्तान सदर इंस्पेक्टर उमा शंकर सिंह अंत तक डटे रहे.
नागरिक एकादश के कप्तान गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट लिया. वहीं कॉमेंट्री चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने किया. वहीं गंगौर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. मैच में उदघोषक डीएवी के प्रिसिंपल थे. वहीं मौके पर प्रकाश राम, विनोद राम, दीपक, कुंदन, मानवेंद्र, मानवीर, दीपक सिंह एवं टी 20 के सचिव विक्रम सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.